शाहपुरा@(किशन वैष्णव )अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा एवं राजसमंद जिले की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कांकरोली स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सीडीईओ रामेश्वर बाल्दी का भव्य स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम में भीलवाड़ा से पहुंचे अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा किशन सिंह राठौड़, संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ब्लॉक महामंत्री भारत वैष्णव, शारीरिक शिक्षक अभिषेक मीणा, भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी तथा शाहपुरा ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।राजसमंद जिले की ओर से जिला अध्यक्ष से मोहब्बत सिंह भेसाना तथा उनकी कार्यकारिणी टीम ने भी कार्यालय पहुंचकर सीडीईओ श्री बाल्दी का साल-साफे, पगड़ी और मालाओं के साथ परम्परागत सम्मान किया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं संगठन पदाधिकारियों ने रामेश्वर बाल्दी के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की अपेक्षाएँ व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।


