बानसूर।स्मार्ट हलचल/अलवर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश गुप्ता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराना व बिलाली में गांधी व शास्त्री जयंती पर आयोजित भव्य निपुण मेले एवम विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ कर विस्तृत अवलोकन किया एवम सम्भागी विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। निपुण मेले में अंक, शब्द, खेल, पोस्टर, चित्र, शिल्प, मॉडल आदि प्रतियोगताओं एवम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।छोटे छोटे बच्चों की कलाकारी प्रशंसनीय थी। प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश भार्गव व विक्रम सिंह शेखावत ने निपुण मेले एवम विभाग के प्रखर कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। सीडीईओ महेश गुप्ता ने गांधी व शास्त्री जी को स्मरण करते हुए बच्चों की सृजनात्मकता एवम अध्यापकों की क्रियाशीलता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।विधालय द्वारा व्यवस्थित आयोजन,अनुशासन एवम अध्यापकों द्वारा किए गए सृजनशील प्रयासों की सराहना की।अध्यापक रामकरण शर्मा ने आभार व्यक्त किया एवम संचालन गोपाल सैनी ने किया।