सांवर मल शर्मा
आसींद। राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार मीणा RAS अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थली ,माता साडू की अखंड तपोभूमि ,भगवान विष्णु के गरुड़ अवतार लीलाघर घोड़े की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर दर्शन करने आए और भगवान श्री देवनारायण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी की लीला को विस्तृत से देखा एवं यहां के पूरे इतिहास के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात श्री देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर । राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा बनाए गये भगवान श्री देवनारायण के पैनोरमा का अवलोकन किया और उसमें देवनारायण जी की जीवन लीला और बगड़ावत महाभारत चौहान वंश के पूरे इतिहास को देखा और भगवान श्री देवनारायण जी इतने बड़े इतिहास को देख कर के काफी प्रभावित हुए । इस दौरान पुजारी श्याम लाल पोसवाल द्वारा दुपट्टा देकर स्वागत किया । इस अवसर पर राजीविका के प्रोजेक्ट एसोसिएट अरविन्द मेघवंशी और राजीविका नरेगा इंजीनियर विक्रम सिंह सहित अन्य देव भक्त मौजूद रहे ।