Homeभीलवाड़ाCSR पहल में मिनोवा रुनाया का योगदान–ग्रामीण महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

CSR पहल में मिनोवा रुनाया का योगदान–ग्रामीण महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

मुकेश खटीक
मंगरोप।सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उद्योग जगत की अग्रणी कम्पनी मिनोवा रुनाया ने ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।कंपनी ने रविवार को श्रीराम नगर गुवारड़ी में एंटरप्राइज रिसोर्स सेंटर (ERC) का शुभारंभ किया। इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उद्यमिता की ओर अग्रसर करना है।कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अविनाश कुमार झा,CSR ऑफिसर सोमवीर सिंह सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को कढ़ाई, छपाई और बंधेज जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प कार्यों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।झा ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने परिवार की आर्थिक मजबूती में सहयोगी बनें।इस अवसर पर प्रयत्न संस्था से तंज़ील,दीपक व उनकी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। संस्था प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं को बाज़ार से जोड़ने के प्रयास भी किए जाएंगे ताकि वे अपने हुनर को आमदनी में बदल सकें।
प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ी महिला लाभार्थी ममता देवी ने कहा कि अब हमें घर के कामों के साथ-साथ हुनर सीखने और अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा।कंपनी की यह पहल हमारे लिए वरदान जैसी है।गांव की ही एक अन्य महिला सावित्री कुम्हार ने कहा हमने सुना है कि यहां कढ़ाई और छपाई का अच्छा प्रशिक्षण मिलेगा।इससे हम रोजगार पा सकेंगे और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद कर पाएंगे।
गुवारड़ी सरपंच प्रतिनिधि छगन लाल बारहेट,उप-सरपंच चैन सुख कुम्हार,स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुए।सभी ने इस पहल को सतत विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
उल्लेखनीय है कि मिनोवा रुनाया कंपनी इससे पहले भी बराटिया और दर्री गांवों में ऐसे प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर चुकी है और लगातार CSR गतिविधियों के तहत समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित कर रही है।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होंगी,बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान भी हासिल करेंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES