शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाई सूर्यसप्तमी
(लकी शर्मा)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर में शुक्रवार को जिला शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज संस्था की ओर से सूर्यसप्तमी का पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति दिनेश शर्मा ने की। वही मंचासीन अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के प्रबुद्ध जनों ने आए हुए अतिथियों को माला व केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगो ने शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे भगवान भास्कर की पूजाअर्चना करते हुए सामुहिक सूर्यभगवान को अर्ध देते हुए सुंदरकांड का पाठ किया। बैंडबाजों की धून के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में समाज के पुरुषों ने सफेद कुर्ते पजामे व महिलाओं ने चूंदड़ की साड़ी पहने ढोल नगाड़ों के साथ नाचते कूदते शोभायात्रा निकाली गई। वही समाज के भवन में पुरुष महिलाओं व बालक बालिकाओं ने कई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को अथितियो ने पुरुष्कृत कर समाननित किया।
इस मौके पर छः न्यात ब्राह्मण के तुलसी राम शर्मा, परशुराम सेवा समिति से राजेंद्र सारस्वत, विप्र फॉउंडेशन के दीपक सुल्तानिया, ब्राह्मण महासभा से नरेश शर्मा,शाकद्वीपीय समाज के अध्यक्ष शिव लाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।