आकोला में बनास नदी में छोटी-छोटी बालिकाओं ने डूली बुलाई
(रमेश चंद्र डाड)
आकोला /स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में रविवार को देवशयनी एकादशी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा महिलाओं ने व्रत उपवास किये कथाएं सुनी । इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रम बंद हो गए। कस्बे में इस दिन छोटी-छोटी बालिकाओं ने कपड़े के बने दूल्हा व दुल्हन के गुडे् बनाएं शाम को बनास नदी पर जाकर डूली बुलावनी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कई बच्चियों ने भाग लिया। इसके बाद एक दूसरे को चने नमकीन और फूली खिलाई। और प्रेम का संदेश दिया।