Homeभीलवाड़ाकेन्द्र और राज्य सरकार कर रही आमजन को गुमराह: बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल...

केन्द्र और राज्य सरकार कर रही आमजन को गुमराह: बसपा जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल बैरवा

बहुजन समाज पार्टी मनाएगी महात्मा ज्योतिबा फूले व बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|बहुजन समाज पार्टी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायेगी। कार्यक्रम को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष बैरवा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत जयंती समारोह जिला कार्यालय पर मनाया जाएगा और उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। भारत में महात्मा ज्योतिबा फुले का क्या योगदान रहा और उन्होंने समाज के लिए कितनी कुरीतियों को मिटाने के लिए साथ ही अपना जीवन समर्पित कर दिया। बहुजन समाज पार्टी द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़कर उनकी जयंती समारोह मनाएगा। साथ ही 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उसके लिए सभी जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी जेल चौराहे के पास प्रातः 10 बजे एकत्रित होंगे। वहां से रैली के रूप में बीएसपी के झंडे लेकर कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को माला अर्पण कर सूचना केंद्र पहुंचेंगे। जहां आमसभा आयोजित होगी। जिसमें बाबा साहब के विचार उनके आदर्श व सिद्धान्तों पर विचार व्यक्त करने के साथ उन्हें जीवन में उतारने का संकल्प लिया जाएगा। बैरवा ने बताया की वर्तमान में केंद्रीय व प्रदेश की सरकार में आम जनता महंगाई की मार से बहुत दुखी है। विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्रीय एवं प्रदेश की सरकार ने आम जनता का वोट लेने के लिए गैस की सिलेंडर के रेट 450 रुपए कहकर अभी तक दाम घटाएं नहीं, बल्कि उल्टा प्रति गैस सिलेंडर पर 50 का अधिक भार रखकर जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस दौरान जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष किशन लाल, विधानसभा प्रभारी देवेंद्र कुमार जोशी, जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, जिला सचिव गोपाल लाल गुल, शहर अध्यक्ष रवि बलाई आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES