Homeभीलवाड़ाकेंद्रीय चुनाव आयुक्त और सीबीआई अडानी अंबानी और कांग्रेस पर छापा मारे...

केंद्रीय चुनाव आयुक्त और सीबीआई अडानी अंबानी और कांग्रेस पर छापा मारे और काला धन वसूल करे

केंद्रीय चुनाव आयुक्त और सीबीआई अडानी अंबानी और कांग्रेस पर छापा मारे और काला धन वसूल करे,Central Election Commissioner and CBI raid on Adani Ambani

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था के संयोजक एव वरिष्ठ अधिवक्ता|पूनम चंद भंडारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और सीबीआई को शिकायत कर मांग की है ।उन्होंने कहा कि अदानी और अंबानी के छापा मारकर धन बरामद किया जाए क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेस 5 साल तक अडानी अंबानी का नाम लेती रही लेकिन अब उनका नाम लेना बंद कर दिया है कितना माल कांग्रेस के पास पहुंचा है टेंपो भर भर के रुपया पहुंचा है।
भंडारी ने कहा कि मोदी ने सार्वजनिक रूप से दिए भाषण में आरोप लगाया है जो भारत के प्रधानमंत्री हैं इसलिए उनकी बात पर अविश्वास नहीं किया जा सकता है। क्यों कि आप प्रधानमंत्री लगा है इसलिए इसको गंभीरता से लेना चाहिए और अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES