Homeभरतपुरआमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविर का...

आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य:- कलेक्टर अग्रवाल

central government schemes

बानसूर। स्मार्ट हलचल/विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को बानसूर नगरपालिका पहुंची। जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान आमजन को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व वंचित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम में पहुंची जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शिविर का निरीक्षण करतें हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर के दौरान डिजिटल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिला कलेक्टर अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधी योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्जवला, मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वगों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार नीलमराज बंसीवाल, विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा, नगरपालिका ईओ सुमेर मीणा, चैयरमेन नीता सज्जन मिश्रा, उपप्रधान गणेश सैनी,सीबीईओ राजेंद्र कुमार मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES