Homeभीलवाड़ामनरेगा पर केंद्र सरकार का हमला, कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी...

मनरेगा पर केंद्र सरकार का हमला, कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई

भीलवाड़ा में 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’

भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल| महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा (शहर) ने “मनरेगा बचाओ आंदोलन” छेड़ने का ऐलान किया है। यह आंदोलन 10 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक जिले भर में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा।
यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराम खटीक (जी.पी.) ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता
कही ,उन्होंने कहा भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से मनरेगा को खत्म करने पर तुली हुई है। बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में महीनों की देरी, काम के दिन घटाना और तकनीकी जटिलताओं के नाम पर गरीब मजदूरों को काम से वंचित करना सीधे-सीधे ग्रामीण भारत की कमर तोड़ने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा कोई भीख नहीं, बल्कि कांग्रेस द्वारा दिया गया कानूनी अधिकार है। भाजपा सरकार इसे कमजोर कर करोड़ों गरीबों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं से उनका संवैधानिक हक छीनना चाहती है। कांग्रेस इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।
गरीब मजदूरों की लड़ाई, कांग्रेस हर मोर्चे पर खड़ी
शिवराम खटीक ने दो टूक कहा कि यह संघर्ष केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश के करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की रोजी-रोटी और सम्मान की लड़ाई है। जब तक केंद्र सरकार अपने जनविरोधी फैसले वापस नहीं लेती और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में लागू नहीं करती, तब तक कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
आंदोलन के प्रमुख उद्देश्य
मनरेगा को कमजोर करने की साजिशों को बेनकाब करना
मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान दिलाना
ग्रामीण बेरोजगारी के खिलाफ निर्णायक जनआंदोलन खड़ा करना
‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ का चरणबद्ध कार्यक्रम
10 जनवरी – प्रत्येक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस
11 जनवरी – भीलवाड़ा में एक दिवसीय उपवास
12 से 29 जनवरी – वार्ड प्रतिनिधियों व मनरेगा मजदूरों से सीधा संवाद
30 जनवरी (शहीद दिवस) – वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना
31 जनवरी से 6 फरवरी – जिला स्तर पर व्यापक प्रदर्शन
7 से 15 फरवरी – राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव
16 से 25 फरवरी – एआईसीसी के नेतृत्व में जनसभाएं व मेगा रैलियां
जिला कांग्रेस कमेटी ने मीडिया के माध्यम से आमजन, मजदूरों, किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।
पत्रकार वार्ता के दौरान
जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक, पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी अनिल डांगी नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, मनोज पालीवाल सहित पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कुणाल ओझा ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES