झालावाड़ -स्मार्ट हलचल|झालरापाटन से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई cc पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए राष्ट्रहित के कार्यों को और राष्ट्रीय एकता, अखंडता, समरसता और राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुजरात यात्रा – यमुना प्रवाह ‘यूनिटी मार्च’ आयोजित की जा रही हैं जिसमें झालावाड़ जिले का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील और राजकीय महाविद्यालय भवानीमंडी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषभ श्रृंगी ने प्रतिनिधित्व किया यह यात्रा जयपुर से प्रारंभ होकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया गुजरात में समाप्त हुई यात्रा के दौरान राजस्थान के पुष्कर, जोधपुर, माउंटआबू में कई मंत्रियों और विधायकों ने स्वागत किया ।


