जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी की अध्यक्षता में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर मालपुरा में हुआ आयोजन।ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि कृषकों,पशु,मत्स्य पालन करने वाले अन्य स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं की जानकारी एवं सुझाव प्राप्त करने कृर्षि एवं संबंधित विभागों की समीक्षा की बैठक की गई।ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने निवाई क्षेत्र की समस्या ईसरदा बांध से निवाई क्षेत्र को नहरो के द्वारा ईआरसीपी योजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए पानी सुअरो द्वारा फसलों को नुकसान एवं जनहानि को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टेंडर निकालकर सुअरों को पकड़ने की मांग रखी।ईश्वरदा से विस्थापतियों को वर्तमान समय के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए।प्रत्येक ग्राम पंचायत सहकारी समितियो पर खरीद केंद्र खोले जाएं महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में भी एक रुपए में फसल बीमा किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके खाद बीज पर किसानों के साथ जबरदस्ती टेकिंग नहीं की जाए।बेसहारा पशुओं की फसलों में रोकथाम के लिए गो अभ्यारण खोला जाए फसल बीमा में बीमा कंपनियों की ओर खड़ी फसल में हुये खराबे का भी मुआवजा दिलाया जावे।दूध उत्पादकों को दूध की दर 12 रुपए प्रति किलो फेट के अनुसार दिया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर कृषक आवास योजना लागू की जाए।जिसमें किसान को 10 लख रुपए का आर्थिक सहयोग मिलना चाहिए।आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर किसान महापंचायत जिला अध्यक्ष गोपी लाल जाट,ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान निवाई ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी आदि उपस्थित थे।