Homeबीकानेरभूंगरा में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

भूंगरा में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

बाड़मेर/स्मार्ट हलचल। शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल वी.के.चौहान एवम् प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निर्देशन मे एनसीसी कैडेट्स  को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेम सिंह भाटी भलासरिया  ने एनसीसी के कैडेटों को एनसीसी प्रमाण पत्र के जरिए एनसीसी कैडेट्स को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। भाटी ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एनसीसी कैडेट को अग्निवीर ,पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं अन्य संस्थानों में  प्रमाण पत्र धारकों को विशेष लाभ दिया जाता हैं
भाटी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सत्र 2023-24 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सत्र के दौरान कैडेट्स ने राष्ट्रीय, प्रादेशिक तथा स्थानीय स्तर पर विशेष उपलब्धियां हासिल कर विद्यालय तथा 6 राज एनसीसी बटालियन को गौरवान्वित किया है सत्र पर्यंत एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान ,नशा विरोधी अभियान, महिला स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां, राष्ट्रीय युवा दिवस, खेल दिवस ,राष्ट्रीय एकता दिवस, एनसीसी दिवस, पुनीत सागर अभियान, मेरी माटी मेरा देश, हर घर आंगन योग, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स अभियान, विभिन्न प्रकार के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ,छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES