इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल|चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल्स लिमिटेड एवं स्पोर्ट्स विलेज फाउंडेशन के द्वारा 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2025 तक पांच दिवसीय उड़ान ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 का आयोजन पेट्रोल पंप के सामने खेल मैदान दीगोद में किया गया इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की मशहूर 32 टीमें भाग लिया है ! आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 शुक्रवार को इस भव्य आयोजन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दीपक महावर जी एसडीएम दीगोद और विकास भोले जी सीएसआर हेड, मनोज तिवारी जी सिमलिया एसएमसी अध्यक्ष गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल सिमलिया, श्रीमती मनीषा मीणा प्राचार्य ,श्रीमती गिरिजा मीणा शारीरिक शिक्षिका राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद, जगदीश प्रसाद गोचर असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय दीगोद, अनुराग मालव असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय दीगोद । स्पोर्ट्स विलेज प्रोजेक्ट मैनेजर देवजीत पॉल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अमित पांडे, टूर्नामेंट प्रभारी परवेज नूरी और किशन गुर्जर शहजाद अली ओर सभी एस वी एफ टीम उपस्थित रही ।
आज के दिन दो सैमी फाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया जिसमें कोटा स्पोर्ट्स कोटा बनाम धुंधाड़ा क्रिकेट क्लब डाबर के मध्य खेला गया जिसमें कोटा स्पोर्ट्स कोटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो में 8 विकेट गवा कर 132 रनों का लक्ष्य दिया और धुंधाड़ा क्रिकेट क्लब डाबर को 9.2 ओवरों में 69 रनों पर ऑल आउट कर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया ।
वहीं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड असलम खान उर्फ अफरीदी कोटा स्पोर्ट्स, बेस्ट बैट्समैन जिगर अहमद कोटा स्पोर्ट्स, बेस्ट बॉलर आशिक खान धुंधाड़ा क्रिकेट क्लब से रहे।


