भीलवाड़ा । चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवसायिक प्रशिक्षक शुक्रवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे और एसपीडी शिक्षा संकुल, मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर व भीलवाड़ा समसा एडीपीसी को ज्ञापन सोपा । वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल से लेकर आज तक के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल इंडिया के तहत पिछले 11 वर्षो से व्यवसायिक प्रशिक्षक राजकीय विद्यालयों में कार्यरत है जो केंद्र प्रवर्तित व्यवसायिक शिक्षा योजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजस्थान के विभिन्न राजकीय विद्यालयो में प्रशिक्षक अपनी सेवाए दे रहे है और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित व हुनरमंद बना रहे है । जिनका 3 माह से लेकर 11 माह तक का मानदेय बकाया चल रहा है न ही इनको जॉब सुरक्षा है टेंडर के नाम पर बार बार बेरोजगार कार दिया जाता है । सत्र 2023-2024 से 132 विद्यालयों में प्रशिक्षक नही है । ज्ञापन के दौरान प्रशासन से अपील करते हुए व्यवसायिक शिक्षा में सुधार करने की मांग रखी जिससे व्यवसायिक प्रशिक्षक और विद्यार्थियों का भला हो सके । ज्ञापन में जिले भर के व्यवसायिक प्रशिक्षक मौजूद रहे ।


