भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी हरणी गांव में छत से एक युवक नीचे गिर गया जिसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार छोटी हरनी गांव में 22 वर्षीय युवक कालू लाल पिता लादू लाल जाट सोमवार शाम छत पर पानी की टंकी की सफाई कर रहा था तभी उसका बेलेंस बिगड़ गया और वह छत से नीचे जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन तुरंत उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । वही सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।