सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में ढ़ेलाणा की तरफ नेशनल हाईवे 758 किनारे चंबल परियोजना की पाइपलाइन के टूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा, पाइपलाइन के टूटने से ढ़ेलाणा व सोपुरा की जलापूर्ति ठप हो गई है । जानकारी के अनुसार सवाईपुर कस्बे में ढ़ेलाणा की तरफ सर्विस सेंटर के पास खुदाई करते समय चंबल परियोजना की पाइपलाइन टूट गई, जिसके चलते पिछले तीन-चार दिनों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वही ढ़ेलाणा व सोपुरा गांव में चंबल की जलापूर्ति भी ठप पड़ी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।।