भीलवाड़ा । कोतवाली थाना अंतर्गत वैभव नगर में 1 दर्जन बदमाशो ने चाचा भतीजा सहित उनके परिचितों पर लाठियो, फावड़े और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । उक्त घटना को बदमाशो ने तब अंजाम दिया जब अयूब शेख उसका भतीजा बिलाल उसके पिता सरफुद्दीन शेख, आदिल शेख, आसिफ शेख के साथ वैभव नगर स्थित उनके प्लॉट पर क्षेत्रफल को मापने गए थे । इस दौरान इरशाद और इमरान के साथ एक दर्जन लोग आए और गाली गलोच और अपशब्द कहते हुए मारपीट की ओर चाचा भतीजा और उनके साथियों पर कुल्हाड़ी, फावड़ा और लाठियो से हमला कर दिया । शोर शराबा मचाने पर आस पड़ोस के लोग दौड़ते हुए आए जिन्हे देख बदमाश वहां से भाग छूटे । हमले में पांच लोग घायल हो गए जिसमे आदिल और सरफुद्दीन के सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनका इलाज जारी है । चाचा अयूब शेख ने बताया की उक्त प्लॉट उन्होंने आजाद नगर निवासी गायत्री शर्मा से लिया है और इस प्लॉट की मेजरमेंट के लिए हम पांचों वहां गए थे तभी वैभव नगर निवासी इरशाद, इमरान, हेमु, मदनी पठान, एमू पठान, सलीम पठान, हकीम पठान और इनके और साथी आए और हमे घटकर मारपीट शुरू कर दी । हमले में हम पांचों घायल हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


