भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर भीलवाड़ा में ऐसी वारदातो में शामिल बदमाशो की धरपकड़ की जा रही है । इसी के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन मे और पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन मे व थानाधिकारी और सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई और आरोपित के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया । सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को सुशीला सोनी पत्नी राजेश सौनी निवासी 4 एफ 40 आरसी व्यास कोलोनी के साथ इस वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया था । प्रार्थीय ने सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कर बताया की वह राजेन्द्र मार्ग विधालय से स्कुटी पर घर आ रही थी की गणेश मन्दिर से थोडा आगे गायत्री मंन्दिर से 2 लडके मोटर साईकिल पर पीछे पीछे आ रहे थे बाद मे वे दुर हो गये फीर संजीवनी क्लिनिक के थोडा आगे होनेस्टी दुकान की तरफ दो अंजान लडको ने जिसमे पीछे वाले लडके ने काली टी शर्ट या सर्ट पहन रखी थी जिन्होने झप्टटा मारा व मुझे स्कुटी से गिराकर सोनी की 1.5 तोला की सोने की चेन छीन ली ओर मुझे गिरने से बहुत चोट आई। टीम ने जांच शुरू की ओर उक्त वारदात में शामिल युवक और नाबालिग को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरो की गहनता से जांच की । जिसके आधार पर आरोपित फुलसिहं पिता भावनी सिहं राजपुत उम्र 21 साल निवासी रावला चोक हरनी कला को गिरफ्तार किया साथ ही उसके नाबालिग साथी को निरुद्ध किया । पुलिस ने बताया की आरोपित
वारदात करने से पहले सुनसान इलाको की रैकी करते फिर अकेली महिला को देखकर वारदात को अंजाम देते और महिलाओ के गले पर झपट्टा मारकर चैन छीन कर भाग जाते । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सकता है । टीम में थाना प्रभारी के अलावा हैड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल अमर सिंह, सुशील शामिल थे ।