रोहित सोनी
आसींद। शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने कुल 11 गोल्ड और 01 सिल्वर मेडल जीतकर न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजयी खिलाड़ियों का गांव लौटने पर सरपंच प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व विद्यालय स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय परिवार ने भी गर्मजोशी से तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल कुमावत ने इस सफलता का श्रेय संस्था प्रधान, स्टाफगण के सहयोग और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में चैनपुरा विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नई पहचान बनाई है। गांव के बुजुर्गों और अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।