भीलवाड़ा । जिले के पारोली क्षेत्र में स्थित चैनपुरियां पुलिया पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया जहां पारोली से बाइक पर अपने गांव लौट रहे दो युवक पुलिया पर तेज बहाव के चलते बनास नदी में बाइक सहित बह गए पीछे आ रहे युवकों के दोस्तो ने दोनो को डूबता देखा तो ग्रामीणों को मौके पर बुलाया सूचना पर पारोली और काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौता गोताखारो को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया की दोनो युवकों का नाम गोपाल दरोगा और रामनिवास रैगर है और दोनो शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के गड़गोटिया गांव के रहने वाले है जो अच्छे दोस्त थे और पारोली से नई बाइक खरीदकर वापस अपने घर जा रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था की काल यहां उनका इंतजार कर रहा है नई बाइक की खुशी एक तरफ दोनो अपने जीवन से ही हाथ धो बैठे । युवकों की तलाश देर शाम तक चलती रही बाद में दोनो युवकों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया अंधेरा होने से अभियान में दिक्कत आने के बाद रेस्क्यू अगले दिन के लिए टाल दिया गया । उधर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा रही । वही दोनो को तलाश जारी है ।




