के के धांधेला
स्मार्ट हलचल,पाटन। निकटवर्ती ग्राम डोकन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहडा में भामाशाह सम्मान समारोह सन्त शिरोमणि बाबा कपूर गिरी जी महाराज व बजरंग दास जी महाराज जी के आशिर्वाद व सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही बाबा कपूर गिरी बागेश्वर धाम व सीताराम गिरी ने 51 हजार रुपयों की तो बजरंग दास मीठाराम धाम ने एक स्मार्ट रुम के लिए 25 सैट कुर्सी-टेबिल ,एक LED व दो पंखों सहित कुल लागत एक लाख की घोषणा की।राजू हवलदार न्यौराणा ने 50सैट कुर्सी-टेबिल,दो क्विंटल केले व नकद सहित 1लाख31हजार,श्योदान दौराता के पुत्र सुभाष दौराता ने एक कम्प्यूटर सहित एक मैन गेट लागत 5 लाख, बलवीर सिंह व०अ० और उनकी पत्नी इन्दु भास्कर ने भी एक स्मार्ट रुम हेतु 1लाख का सामान देने की घोषणा की।
उमराव जिन्दल, रामजीलाल वकील, महेंद्र यादव व धन्शी यादव आदि के द्वारा एक-एक कम्प्यूटर तो राजेन्द्र छिछौलिया, मुकेश छिछौलिया,श्योराम फागणा द्वारा एक-एक LED की घोषणा की गई। रोहिताश पायला, प्रकाश डोई, बाबूलाल वर्मा अध्यापक द्वारा 11-11हजार रुपए ,तो बलराम गिराटी सरपंच, छाजूराम पोसवाल, दिनेश पोसवाल नेता,भगतावर डोई, कृष्ण यादव पंच, सन्तोष बूआ जी, हनुमान यादव, घनश्याम पायला, आनन्द सिंह भाटी प्र०अ०, उत्तम कुमार शर्मा शारदा देवी, किरोड़ीमल मीणा, उदय सिंह यादव,सिंन्धु बाॅयला आदि द्वारा 51-51 सौ रुपए की घोषणा की गई। सीताराम मुनीम नाथुवाला द्वारा 61-सौ रुपए की घोषणा की गई।
भामाशाहों में उमराव डोई,इन्द्र मीणा,हजारी कुमावत , रूडाराम, दीपचंद वर्मा, रामोतार , प्रहलाद पायला महादेव,शीशपाल अ०, बंशीलाल, मालाराम जी आदि ने भी सहयोग किया। ग्राम पंचायत की ओर से अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक बाबूलाल वर्मा का सभी भामाशाहों ने साफा,माला शाॅल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की। नोडल अधिकारी नवीन टांक व प्र०अ०आनन्द सिंह भाटी ने भी उनका सम्मान किया।इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति और अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा विधालय स्टाफ को सम्मानित किया गया।सभी भामाशाहों का विधालय की ओर से PEEO नवीन टांक व प्र०अ० आनन्द सिंह भाटी द्वारा साफा,माला,शाॅल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण खरडिया द्वारा किया गया। बच्चों और कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।