Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबुन्दी शहर को स्वच्छ सुन्दर विकसित बनाने के लिए संयुक्त प्रयास होगे...

बुन्दी शहर को स्वच्छ सुन्दर विकसित बनाने के लिए संयुक्त प्रयास होगे – चेयरमेन नगर परिषद बुन्दी

नगर परिषद के साथ मिलकर चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान – अशोक माहेश्वरी

कोटा 3 सितम्बर 2024/स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा सम्भाग के अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व मे सभांग के महासचिव संदीप पाडिया कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनील मुन्दडा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बसंल फेडरेशन की बुन्दी ईकाई के मुख्य सलाहकार महेश पाटोदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी सचिव लोकेश सुखवाल कोषाध्यक्ष भगवान मण्डावरा कार्यकारणी सदस्य आलोक दाधिच मुकेश शर्मा भानु प्रताव शर्मा बुन्दी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल ने आज बुन्दी स्थित अजन्ता रिर्सोट पर नगर परिषद की चेयरमेन सरोज अग्रवाल का अभिनन्दन किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि बुन्दी राज्य के बेहतरिन पयर्टन स्थलो मे से एक है जहां पयर्टन रमणिक स्थलो की भरमार है। लेकिन प्रचार प्रसार की कमी, मूलभूत सुविधाए एवं पर्यटन स्थलों के रखरखाव. सड़को की जर्जर हालत ,स्वच्छता के अभाव के चलते जिस अनुपात यहा पर्यटन का विकास होना चाहिए उतना विकास नहीं हो पाया । माहेश्वरी ने कहा कि पिछले दिनों निरन्तर फेडरेशन बुन्दी ई‌काई के साथ हमारे द्वारा बैठक आयोजित करने के दोरान ऐसी कई
समस्याए हमारे सामने आयी है। जिनका निराकरण आपके माध्यम से किया जाए उसमे होटल फेडरेशन पुरी भागीदारी निभाने को तैयार है। उन्होने कहा कि राजस्थान ट्यूरिजम डवलपमेन्ट कोपरेशन की राज्य मे 22 होटल कोरोना के बाद बन्द थी जिसमे से 21 होटल शुरु कर दी गयी है लेकिन 1 मात्र बुन्दी की होटल अभी भी बन्द है। जो फतेह सागर के पास स्थित है। अगर इसको पीपी मोड पर दे दिया तो यह पर्यट‌को को और आकर्षित करेगी साथ ही शहर में बीच नगर परिषद के खाली पडे भवन को पार्किंग स्थल बना दिया क्योंकि शहर के बीच मे पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है एवं रोडवेज बस स्टैण्ड जो शहर के मध्य में आ चुका है। इसको अन्य स्थान पर स्थानान्तरित कर के वहां व्यापारिक केन्द्र की स्थापना की जाए, पुराने बायपास रोड नवल सागर से चित्तोड चोराहे तक भारी मात्रा में अतिक्रमण हो रहा है। वहा से अतिक्रमण हटाकर उस स्थान को स्वच्छ सुन्दर बनाया जाए, बुन्दी टनल के बाहर हमेशा मरे हुए जानवर डाल दिये जाते है। जिसकी गन्दगी व बदबू से पुरा क्षेत्र परेशान है। अतः इनको डालने वालो पर रोक लगाई जाए साथ ही रोड , सीवरेज एवं सफाई के कार्यो को गतिशीलता प्रदान की जाए जैतसागर की सफाई करके वहां से जलकुम्भी हटा कर वहा पर नियमित बोटिंग की शुरुवात की जाए । माहेश्वरी ने कहा कि व्यापारी होटल व्यवसायी एवं आमजन के सहयोग से नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाए एवं शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के संयुक्त प्रयास किये जाएगे जिससे बुन्दी को पर्यटन मानचित्र पर लाकर यहां के पर्यटन व्यवसाय को गति दी जा सके ।
नगर परिषद की चेयरमेन सरोज अग्रवाल ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि हम शहर के चहुमुखी विकास के लिए कार्य करेगें ।हमारा भरपुर प्रयास होगा कि बुन्दी शहर को पयर्टन नगरी बनाने के लिए इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी सहयोग लिया जाएगा साथ ही जन सहभागीता से एक स्वच्छता महाअभियान का आगाज शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा चलाया जाएगा जो शहर को स्वच्छता एवं सुन्दरता प्रदान करेगा जिसने यहां का पयर्टन विकास की नई गति मिलेगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES