नितिन डांगी, ब्यावर
ब्यावर, 27 मार्च। स्मार्ट हलचल/ब्यावर उद्योग मंडल लिमिटेड के चेयरमैन पद पर उद्योगपति, समाजसेवी और गौसेवक श्री किशन गोपाल जी भूतड़ा को वर्ष 2025-27 के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उनके निर्विरोध चयन पर औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र में हर्ष की लहर है।श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप कुमार जाजू और मंत्री मनीष दरक ने भूतड़ा जी का माला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बोर्ड के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
भूतड़ा जी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की उम्मीद
श्री किशन गोपाल भूतड़ा के नेतृत्व में ब्यावर उद्योग मंडल के विकास और उद्योगों के विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है। औद्योगिक हितों के संरक्षण और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते उद्योग मंडल के सदस्यगण उत्साहित हैं।
समाजसेवा और गौसेवा में सक्रिय भूमिका
श्री भूतड़ा न केवल उद्योग जगत में बल्कि समाजसेवा और गौसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में ब्यावर उद्योग मंडल को नए आयाम मिलने की संभावना जताई जा रही है।