Homeराजस्थानअलवरश्री नागेश्वर तीर्थ में चैत्र माह की नौ दिवसीय ओलीजी कल से

श्री नागेश्वर तीर्थ में चैत्र माह की नौ दिवसीय ओलीजी कल से

श्री नागेश्वर तीर्थ में चैत्र माह की नौ दिवसीय ओलीजी कल से
 दिलीप जैन
चौमहला
आज होगा तपस्वीयों का धारणा, विभिन्न नगरों से पहुंचे सेकडो तपस्वी

स्मार्ट हलचल/श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, उन्हैल में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी चैत्र माह की 9 दिवसीय नवपद ओलीजी का आयोजन 14 अप्रेल से अयोध्यापुरम तीर्थ प्रेरक प.पू. आ. श्री जिनचन्द्रसागरसूरीजी एवं श्री हेमचन्द्रसागरसूरीजी म.सा. के सुविनीत शिष्यरत्न गणिवर्य श्री पद्मचन्द्रसागरजी म.सा. के शिष्यरत्न युवा प्रबोधक पूज्य गणिवर्य श्री आनंदसागरजी म.सा. सहीत आगमोद्धारक श्री की समुदायवर्तिनी साध्वी श्री अर्चितगुणाश्रीजी, श्री मोक्षज्योतिश्रीजी एवं श्री स्वर्णज्योतिश्रीजी म.सा आदि ठाणा की निश्रा में प्रांरभ होगा। इस हेतु तपस्वीयों का धारणा आज सांयकाल होगा।

तीर्थ पेढी के सचिव धर्मवंद जैन ने बताया कि नौ दिवसीय तपोत्सव में विशाल संख्या में साधु साध्वी मण्डल की निश्रा में सैकडो तपस्वी यहाँ पर ठहरकर आयबिल की तपस्या करेंगे।
महोत्सव में प्रतिदिन सामूहिक प्रार्थना, भक्तामर पाठ, प्रवचन, पुजा, महापुजा, प्रतिक्रमण एवं अद्भुत संध्या भक्ति आदि आयोजित होगें, कार्यकम अन्तर्गत 21 अप्रेल को श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य रथयात्रा एवं पुजन तथा 23 अप्रैल को चैत्री पूर्णिमा की भव्य आराधन तथा श्री सिद्धचक महापूजन के साथ ही ओलीजी आयोजक परिवारों का बहुमान आदि कार्यक्रम सपन्न होगें।

उल्लेखनीय है कि आयोजन का लाभ श्रीमती सौथीबाई पुखराज बदामीया, श्रीमती सुन्दरबाई विमलचंद बदामीया परिवार सुरत ने लिया है.

महोत्सव में ‘नित्य प्रभावना, आयंविल तप करने की शाही व्यवस्था, रंगोलिया, तोरणद्वार, लाईट एवं फुल हार डेकोरेशन, भगवान की अंगरचना, दीपक रोशनी सहीत सभी आराधकों का समापन पर विशिष्ट बहुमान किया जावेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES