Homeराजस्थानगंगापुर सिटीचैजा पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया चालक फरार,Chaiza Patthar...

चैजा पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया चालक फरार,Chaiza Patthar tractor seized

Chaiza Patthar tractor seized

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट पुलिस ने अवैध खनन का परिवहन करने वाले वाहनो के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए सोमवार को चैजा पत्थर भरी ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस को वर्दी में देखकर चालक मय ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
नगरफोर्ट के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राज राजर्षि राज के आदेश पर जिला पुलिस उप अधीक्षक उनियारा रोहित कुमार मीना के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान हेड कांस्टेबल प्रहलाद, कांस्टेबल कपिल देव व अजय सिंह ने गस्त के दौरान अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को बिलासपुर के जंगलों में स्थित पहाड़ों से अवैध चैजा पत्थरों का परिवहन करते हुए एक बिना नंबर के महिंद्रा ट्रेक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया गया है।
थाना अधिकारी सिंह ने बताया की पुलिस की वर्दी देखकर वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा वाहन ट्रैक्टर ट्राली को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना नगरफोर्ट में रखवाया गया है तथा अवैध खनन का परिवहन करते वाहन तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए चालक की तलाश अभियान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES