भीलवाड़ा । रायला थाना क्षेत्र के अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार आग का गोला बन गई । आग की लपटे कार से उठती देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई वही आग की सूचना पर रायला थाना पुलिस ओर दमकल मौके पर पहुंचे और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । शॉर्ट सर्किट के कारण कार में अचानक आग लग गई जिससे हाइवे पर अफरा तफरी मच गई । घटना मंगलवार देर रात की है । आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।