Homeराजस्थानजयपुरचाकसू सैनी समाज ने 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन फुलेरा दोज...

चाकसू सैनी समाज ने 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन फुलेरा दोज 19 फरवरी को करने का निर्णय लिया

(योगेश कुमार गुप्ता)

चाकसू|स्मार्ट हलचल|चाकसू सूरजकुंड रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान परिसर में माली समाज महासभा चौरासी की सभा का आयोजन जगदीश सैनी माधोराजपुरा की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन में (फुलेरा दोज)19 फरवरी 2026 को करने का निर्णय किया, प्रत्येक जोड़े पंजीयन शुल्क की राशि 21000 -21000 वर-वधु के लिए निर्धारित की गई, वहीं विकलांग एवं जिनके मां-बाप नहीं हैं(अनाथ) ऐसे विवाह योग्य बच्चों का निशुल्क पंजीयन होगा। सम्मेलन में सहयोग स्वरूप विभिन्न भामाशाहों और फुले सेवा संस्थान के अध्यक्ष ग्यारसी लाल बरखेड़ा द्वारा खाद्य सामग्रियों की घोषणा की,,
तथा आगामी महासभा (परिचय सम्मेलन)14 दिसंबर 2025 को करने का निर्णय किया गया, गोपाल सोलंकी चावडीया वालों की 21000 रुपए सहयोग राशि की घोषणा की गई साथी रामनारायण सरस्वाल चंदेल वालों की संपूर्ण जोड़ों का हवन सामग्री की घोषणा की।
मिटीग में राधेश्याम सैनी केलाश जगदीश मोरीया जादम रामवतार रामेश्वर चुलीवाल बेलीराम अजमेरा रामगोपाल सैनी बिजली वाले सरवन दासला सुरेश कोटखावदा हनुमान सिंह सैनी ग्यारसी लाल महादेव बरखेड़ा वीनोद गोपाल सोलंकी सैनी मोहनलाल सोलंकी श्रवण पुरण दुवारीया भवर सरस्वाल आदि पंच लोग मौजूद रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES