भीलवाड़ा। भीलवाडा पुलिस ने बलात्कार और धर्म परिवर्तन प्रकरण में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आपराधिक गतिविधियो में लिप्त व प्रकरणो में वाछितं अपराधियो की गिरफ्तारी को गम्भीरता से लेते हुए, एएसपी पारस जैन के निर्देशन में एवं सज्जन सिहं आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिहं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 22 दिसंबर 2025 को परिवादिया ने एक मामला दर्ज करवाया था और जिसमे बताया की करीब डेढ माह पूर्व आरोपित शौकत मंसूरी पुत्र जब्बार मंसूरी निवासी मेहताब की टाल, जूनावास भीलवाड़ा उसके मकान पर आया और उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा पीड़िता के अश्लील फोटो खींच लिए और धमकी दी की यह बात अगर तुने किसी को बतायी तो उसे और उसकी छोटी बच्ची को वह जान से खत्म कर देगा। उसी दौरान पीड़िता चिल्लाकर कमरे से बाहर भागने लगी तो आरोपित ने बाये हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। शौकत मंसूरी ने उसे फिर डरा धमकाकर ब्लेकमेल किया और पीड़िता से 20 हजार रूपये व चांदी की पायजेब जोडी जबरन ले लियें। करीब 15 दिन पूर्व भी शौकत मंसूरी वापस उसके बापूनगर घर पर आया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। शौकत मंसूरी पिछले 5-7 दिनों से उसे धमकियां देकर कह रहा था कि तूझे अपना धर्म परिवर्तन कर हिन्दु से मुसलमान बनना होगा और आरोपित के साथ निकाह करना होगा, और कहा कि तु अपना हिन्दू धर्म से धर्मान्तरण कर मुस्लिम नही बनेगी तो वह मां और बच्ची को जान से खत्म कर देगा । आरोपित ने एक सौची समझी साजिश के तहत् पीड़िता को अकेली महिला समझकर अपना शिकार बनाया और ब्लेकमेल कर रूपया व जेवरात ऐठकर, यौन शौषण कर, उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकते की मां और नाबालिग पुत्री का जबरन धर्मान्तरण करा मुस्लिम बनाने का दबाव बनाया और गंभीर अपराध कारित किया। उक्त रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर प्रतापनगर थाने की टीम द्वारा सूचना संकलित कर मामले में वांछित आरोपित शोकत अली मंसूरी को गिरफ्तार किया गया । गठित पुलिस टीम में भीमगंज थाना प्रभारी सुनिल चैधरी, कांस्टेबल धीरज थाना प्रतापनगर, कांस्टेबल सुरेश, सौरभ जांगिड थाना भीमंगज, उमराव शामिल थे ।


