गंगापुर । निकटवर्ती गठीला गांव के निकट खेत पर करीब 9 वर्ष पूर्व दिवार निमार्ण का कार्य कर रहे वृद्ध चम्पालाल पुत्र गगांराम कुमावत उम्र 60 वर्ष निवासी गठीला की चाकू से गला रेत करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द करके हत्या का मामला दर्ज कर एक महिला सहित 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गंगापुर अनिता टेलर ने आरोपी दशरथ पुत्र गणपत विशनोई, ओमप्रकाश विशनोई, टिकमचंद विशनोई, गोविंद विशनोई को संदेह का लाभ देकर दोष मुक्त कर दिया। हत्या के मुख्य आरोपी दशरथ विशनोई की न्यायालय में पेरवी अधिवक्ता सुनिल कुमार जैन के द्वारा की गई। दिनांक 19 मई 2016 को गठीला गांव के निकट खेत पर दिवार निमार्ण का कार्य कर रहे वृद्ध की चाकू से गला रेत करके व शरीर पर 10 जगह चाकुओं से वार करके दर्दनाक हत्या कर दी और मामले को लूट का रूप देने के लिए रक्तरंजीत शव को मुख्य राजमार्ग के निकट डाल करके आरोपी भाग छूटे। घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और गांव में सन्नष्टा छा गया, वृद्ध की हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार चम्पालाल पुत्र गगांराम कुमावत उम्र 60 वर्ष निवासी गठीला अपने खेत पर पत्थर की दिवार का निमाण कार्य कर रहा था निमार्ण कार्य में उसका लड़का नारायण व श्रमिक भी कार्य कर रहे थे। सांय 6 बजे लाका खाना बनाने के लिए घर रवाना हो गया और श्रमिक भी छूट्टी करके चले गए पिछे से चम्पालाल कुमावत अकेला रहा गया जिसका अज्ञात हत्यारों ने चाकुओं से गला रेत दिया, पेट व पीठ पर चाकूओं से ताबड़ तोड वार किए जिससे वृद्ध चम्पालाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्यारों ने हत्या व लूट का रूप देने के लिए खेत से शव को उठा करके मुख्य राजमार्ग के निकट डाल दिया ताकि मामला लूट व हत्या का लगे। मौक पर एफएसएल की टीम व फिगर प्रिंट के विशेषज्ञों को बुलाकर सबुत एकत्रित किए गए। पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया था।


