Homeभीलवाड़ामोड़ का निम्बाहेड़ा में अवैध कोयला भट्ठियों पर चला बुलडोजर, 8 भट्ठियां...

मोड़ का निम्बाहेड़ा में अवैध कोयला भट्ठियों पर चला बुलडोजर, 8 भट्ठियां की गई ध्वस्त

सुरेश चंद्र मेघवांशी

आसींद क्षेत्र के मोड़ का निम्बाहेड़ा गांव में अवैध रूप से संचालित की जा रही कोयला भट्ठियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निर्माणाधीन अवैध कोयला भट्ठियों की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पटवारी नारायण कुमावत ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां कुल 8 कोयला भट्ठियां अवैध पाई गईं। इसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से सभी अवैध भट्ठियों को जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है। वहीं प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES