लकी शर्मा
रायला । भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे 48 पर रायला ब्रिज के निकट ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया और 35 मीटर तक घसीटता गया । ट्रक में रेलिंग फसने से सड़क के बीचों बीच ट्रक खड़ा हो गया जिससे राजमार्ग पर भारी जाम लग गया । हालाकी ड्राइवर सुरक्षित बच गया कोई जान हानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होते होते रह गया । सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक को साइड में करवाकर जाम को खुलवाया और आवागमन शुरू करवाया ।