जयपुर । जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती टोंक निवासी हंसराज जाट (35) ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। वह सीधे नीचे पोर्च में गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हंसराज का करीब दो महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। जो सफल रहा था और एक महीने तक किडनी ठीक से काम कर रही थी। लेकिन हाल के दिनों में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वह अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टरों के अनुसार उसके व्यवहार में किसी तरह का असामान्य बदलाव नहीं देखा गया था।


