Homeभीलवाड़ाचलती कार से टकराया ऊंट, छत तोड़कर अंदर घुसा; ड्राइवर की मौके...

चलती कार से टकराया ऊंट, छत तोड़कर अंदर घुसा; ड्राइवर की मौके पर मौत

मोड़ का निंबाहेड़ा @ सुरेश चंद्र मेघवंशी

आसींद थाना क्षेत्र में ब्राह्मणों की सरेरी कस्बे के पास शनिवार रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ब्यावर निवासी सलीम उम्र 40 वर्ष निवासी ब्यावर ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई है । ब्यावर निवासी नुकूंज चोपड़ा ने बताया कि इंदौर से दर्शन कर निकले थे ड्राइवर सलीम के साथ पूरा परिवार था जिसके पत्नी सहित दो बच्चों के साथ कुल कार में पांच जने सवार थे की अचानक पालड़ी ओर सरेरी के बीच नेशनल हाईवे 148 डी होटल चोखी ढाणी के सामने निकले तो अचानक एक ऊंट सड़क पर सामने आ गया जिससे हादसा हो गया वही जेसीबी की सहायता से ऊट को बहार निकाला वही आसींद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची, कार चालक संभल पाता, उससे पहले ही जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऊंट कार की छत तोड़ते हुए सीधे अंदर सीटों पर जा गिरा। हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जिसके शव को आसींद की मोर्चरी में रखवाया। गनीमत रही कि कार में सवार अन्य परिवारजन सुरक्षित हैं, हालांकि वे हादसे से बुरी तरह घबरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी, जिससे ऊंट भी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मुर्दघार में रखवाया रविवार सुबह पोस्टमार्टम की करवाई की जाएगी तथा पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ समय तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे व ग्रामीण मार्गों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह के हादसों से लोगों की जान बचाई जा सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES