गुरला :- विश्वविख्यात ज्योतिष नगरी कारोई में मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद शनिवार को आई शीतलहर ने घूजणी छूटा दी । शुक्रवार रात बूंदाबांदी हुई। इसके बाद हल्की बारिश होने और हवा चलने से सर्दी का असर तेज हो गया। दिनभर लोग घरों में ही दुबके रहे। जरूरी काम से ही बाहर निकले। इसके अलावा होटलों व चाय की दुकानों पर लोग अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाते नजर आए। कई स्थानों पर हलका कोहरा भी छाया रहा। दिनभर बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रही। मौजूदा समय में हो रही बारिश रबी की फसल के लिए फायदेमंद है। गैंहू, जौ, चना की फसलों के लिए इस समय सिंचाई का समय है और ऐसे में बारिश होने से किसानों को सिंचाई करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि किसानों को अभी ओलावृष्टि का डर जरूर है।













