♦️सैफई में चोरों ने चार दुकानों में चोरी कर पुलिस को दी चुनौती, नहीं की रिपोर्ट दर्ज
♦️थाना सैफई और सीओ ऑफिस से मात्र 200 मीटर दूर की चोरों ने वारदात
♦️चंदगीराम स्टेडियम के मुख्य चौराहे पर दो दुकानों में चोरी
♦️घटना सीसीटीवी फ़ुटेज में कैद होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही मुक़दमा दर्ज
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई ( इटावा) सैफई में चोरों ने बुधवार व गुरुवार की रात्रि चार दुकानों पर हाथ साफ़ कर दिया। चारों दुकानों का ताला तोड़कर चोर हज़ारों रुपये का माल चोरी कर ले गए। इस घटना में सबसे ताज्जुब की बात यह है कि चोरी थाना सैफई व सीओ सैफई के आवास से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सीसीटीवी फ़ुटेज बायरल होने के बाबजूद थाना सैफई पुलिस ने एक भी चोरी का मुक़दमा अभी तक पंजीकृत नहीं किया है।
♦️वारदात -1
किताब सिंह पुत्र श्रीपालनिवासी खुशालपुरा ने बताया कि उसकी फल फ्रूट की दुकान चंदगीराम स्टेडियम के पास में मौजूद है जिस का रात्रि के समय ताला तोड़कर 4300 रुपये नगद तथा 20 किलो से 30 किलो अनार 5 पैकेट खजूर एक डिब्बा कीवी फल की अज्ञात चोर चुरा ले गए।
♦️वारदात -2
गोपाल गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता निवासी सैफई ने बताया कि उसकी क़ंबल व रज़ाई की दुकान चंदगीराम स्टेडियम के पास हैं जिसका पीछे वाली साइड से चोर घुसे और गोलक़ का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये व तथा 15 -20 कंबल जिनकी क़ीमत लगभग 25-30 हज़ार रुपये थी जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। चोर मोबाइल चार्जर व लीड दुकान में छोड़ गए।
♦️वारदात -3
अमन कुमार पुत्र विमलेश निवासी नरहोली ने बताया कि चंदगीराम स्टेडियम के दीवार के पास लकड़ी का खोखा में मोबाइल की दुकान है। रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा खोखा का ताला तोड़कर मोबाइल फोन का लगभग 2-3 हजार रुपये का सामान सहित लगभग 13 हजार रुपए नगद चोरी हो गया।
♦️वारदात -4
अभिषेक पुत्र रामकिशन निवासी सैफई ने बताया कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की दुकान के पास वह बाबा चाय नाम से दुकान किए है दुकान में परचून का काम करता है। अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय नगद तथा उसमें रखा हुआ 20-25 हजार रुपये नगद व सिगरेट के डिब्बे चोरों ने चुरा लिए चोरों की यह घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है जिसकी उसके पास फुटेज है।
♦️दो रात चार चोरियाँ, नहीं लिखा गया मुकदमा♦️
थाना सैफई व सीओ आवास से क़रीब 200 मीटर दूरी पर यह चारों चोरियाँ हुई है लेकिन पुलिस के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी है। अभी तक एक भी चोरी का मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया और न ही घटनास्थल पर सीओ और एसओ ने मौके पर जाँच करने के लिए जाना ज़रूरी समझा। इस बारे में जब सैफई थानाध्यक्ष से बात की गई तो बताया कि मेरे पास चोरी का कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है।
♦️पूर्व की चोरी की घटनाओं का नहीं हुआ खुलाशा♦️
बीते वर्ष थाना क्षेत्र में 50 से अधिक चोरी की घटनाएँ हुई जिसमें आधे से अधिक का तो मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया। और जिनका मुक़दमा दर्ज किया गया उनका कोई खुलासा नहीं किया जा सका। बीते वर्ष मेडीकल यूनिवर्सिटी से लगभग 15 से अधिक बाइक चोरी हुई है।और कई गाँव में व मेडीकल यूनिवर्सिटी में लाखों की चोरी की घटना हुई है। लेकिन खुलासा नहीं किया जा सका।
♦️क्या गश्त नहीं करते सीओ और एसओ ?♦️
सैफई थाने के पास हुई चार चोरियों ने पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल दी है सीओ और थाना पुलिस शाम को पैदल गश्त की ट्विटर पर फोटो अपलोड करके चैन की नींद सो जाते है और यही बजह है कि चोरों के हौसले बुलंद है।आमजनमानस सिर्फ़ एक बात सोच रहा है कि पुलिस पिकेट कहाँ लग रही है और सीओ और एसओ कहाँ गश्त कर रहे है।