रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिला क्रिकेट संघ की ओर से शनिवार से चैलेंजर ट्राफी के मैच शुरू हो गए। पहले मैच में करुणेश एकादश ने राजसिंह एकादश को हराया। चैलेंजर ट्रॉफी में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों का सलेक्शन स्टेट लेवल कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट के लिए होगा। जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सचिव सुशील जैन ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर सीनियर कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट आयोजित होने वाले है। इसके लिए डूंगरपुर जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया। चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की 4 टीमें बनाकर चैलेंजर ट्रॉफी खेली जा रही है। उन्होंने बताया की पहला मैच करुणेश जोशी एकादश व राजसिंह एकादश के बीच खेला गया। राजसिंह एकादश ने पहले खेलते हुए के सोहेल मामा के 49 रन कि बदौलत टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 89 रन पर आउट हो गई। करुणेश जोशी एकादश कि ओर से आवेश खान 5 व गोविंद ने 3, सुनील नाई ने 2 विकेट लिए। जवाब में करुणेश जोशी एकादश टीम की ओर अमनसिंह शेखावत ने 34 व मौलिक पाटीदार के 21 रन की बदौलत करुणेश जोशी एकादश मैच को आसानी से जीत लिया।राजसिंह एकादश की ओर से युवराज सिंह ने 2 विकेट लिए। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सचिव सुशील जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश जोशी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, राजन पंड्या, मुस्तफ़ा शाना, सदस्य शैलेश जोशी, शाहिद सिंधी, मीडिया मैनेजर विजय कलाल, नरेन्द्र पटेल, रफ़ीक सिंधी, भरत जोशी, नरेश जैन, मुकेश नागदा, अम्पायर के रुप में रहमततूल्ला व जावेद खान मौजूद रहे।