मांडल । मांडल क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर रविवार को एक चलते डंपर में अचानक से आग लग गई धीरे धीरे डंपर आग का गोला बन गया आग ने विकराल रूप ले लिया । जेसे तैसे ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई जिससे कोई जानहानी नही हुई और बड़ा हादसा टल गया । डंपर कंक्रीट से भरा हुआ था और सड़क निर्माण के लिए खाली करने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया । सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन आग से डंपर धू धू कर जलकर राख हो गया ।