सांवर मल शर्मा
आसींद 1 जुलाई । आसींद थाने के अन्तर्गत सुलवाड़ा चोराये पर चलते ओटो में अज्ञात कारणों से आग लग गई चालक ने अपनी सूझ बूझ से खुद कर जान बचाई । चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वो करेड़ा से रवाना हुआ जो आसींद जा रहा था की अचानक चलते टेम्पु में धुवा निकलने लगा जैसे ही टेम्पु को रोका टेम्पू जलने लगा वह अपनी जान बचाकर दूर भाग गया मात्र कुछ ही देर में पूरा टेम्पु जलकर खाक हो गया वही दोनो तरफ से रोड पर जाम लग गया पुलिस और अग्नि शमन को सुचना दी गई ।