भीलवाड़ा । जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र से एक घटना सामने आई है, होड़ा टोल के पास एक बड़ा हादसा होते होते रह गया । हुआ यूं की एक ट्रेक्टर में कुछ खराबी होने के चलते चालक उसे ठीक करवाने ले जा रहा था तभी होडा टोल के पास चलते ट्रेक्टर से एक पहिया अलग हो गया । ट्रेक्टर इस दौरान अनियंत्रित हो गया और कुछ दूरी तक बिना एक टायर के ही घसीटता चला गया और आगे जाकर रुक गया । गनीमत रही की उस समय कोई बाइक सवार या राहगीर वहां मौजूद नही थे और कोई बड़ा वाहन ट्रेक्टर से नही टकराया अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता था वही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हुआ जिसे खुलवाया गया । घटनाक्रम में चालक भी बाल बाल बच गया ।