अजीज भाटी
रोपा । शाहपुरा जिले में पारोली थाना के पुलिसकर्मियों ने फिर एक उदाहरण प्रस्तुत किया, पुलिसकर्मी जो ऐसी सोच रखते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना आगे बढ़ते हैं
ऐसी सोच रखने वाले दिलेर वह साहसी पुलिस कर्मियों के जज्बे को सलाम, बता दे की सोमवार को चलते ट्रेलर में लगी आग को बुझाने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपना पूरा दम वह साहस लगा दिया और आखिरकार आग पर काबू पाया, पारोली थाना प्रभारी रामगिलास सहित पारोली पुलिस का जाप्ता एक बार फिर अच्छे कार्य को लेकर चर्चा में है। बता दे की बीते दीनों गणेश विसर्जन के दौरान चैनपुरा पुलिया के निकट बनास नदी के तेज बहाव में चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे जिसमें पारोली थाने के कांस्टेबल जाकिर खान ने अपनी जान जोखिम में डालकर बनास नदी के पानी से तीन युवकों की जान बचाई थी पर एक युवक को नहीं बचा पाने का कांस्टेबल को अफसोस रहा। वहीं सोमवार को पारोली से पंडेर की ओर जा रहा ट्रेलर थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर अचानक चलते हुए ट्रेलर में आग लगने की सूचना मिली जिस पर पारोली थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर सहित पारोली पुलिस का जाप्ता पहुंचा, ट्रेलर में आग धीरे धीरे बड़ा रूप लेने लगी तो आनन फानन में थाना प्रभारी व जाप्ते ने थोड़ी ही दूरी पर स्थित गोपाल आचार्य के कुए पर पड़े हस्ती पाइपों को लेकर थाना प्रभारी व पुलिस जवान रोड पर लंबी लाइन लगाकर ग्रामीणों की मदद से कुएं पर पड़े इंजन को चला कर धु धु कर जल रही गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया। वही गाड़ी चालक ने बताया कि होटल से चाय पीकर थोड़ी ही दूर पर गया था कि अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा दुआ देखकर गाड़ी में लग रही आग को बुझाने का प्रयास किया पर देखते ही देखते आग ज्यादा लगने लगी और गाड़ी की केबिन में धुएं का गुब्बार से बन गया और गाड़ी धु धु कर जलने लगी उसे समझ नहीं आया कि मैं क्या करे क्या न करे जेसे तेसे उसने ट्रेलर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई गाड़ी में कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से टल गया। पारोली थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर, दीवान रामेश्वर सोनी, कैलाश, कांस्टेबल लोकेंद्र, संजय, गुलाब, नारायण व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया वही मौके पर दमकल भी पहुंची पर जब तक पुलिस जाप्ता व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था।