अलवर। दिल्ली से रायबरेली जा रही सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार रात खैरथल रेलवे स्टेशन से आगे एक युवक को गुटखा थूकना भारी पड़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक अन्य यात्री ने उसे पीछे से लात मार दी, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। युवक को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुटखा थूकने पर विवाद हुआ तेज
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली जिले के मूर्तजा नगर निवासी विजय सरोज (22) दिल्ली से जयपुर–रायबरेली सुपर एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। खैरथल स्टेशन के पास वह ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर बार-बार गुटखा थूक रहा था। थूक के छींटे पास में खड़े तीन युवकों पर लग गए, जिसके बाद कहा-सुनी शुरू हुई। इसी दौरान एक युवक ने विजय को पीछे से लात मार दी, जिससे वह ट्रेन से नीचे जा गिरा।
गंभीर हालत में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
गिरने से विजय के सिर में गंभीर चोट आई। उसे पहले खैरथल और फिर अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक वेल्डिंग का काम करता है। घटना ने चलती ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के साथ यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।


