चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के पहले राउंड में 22 टीमों ने लिया हिस्सा
माधौगण जालौन: स्मार्ट हलचल/चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के नौवें दिन निनावली (जालौन) और मछंड (भिंड) टीमों के बीच मैच हुआ। निनावली टीम ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी मछंड टीम ने निर्धारित 12 ओवर में से 11.3 ओवर में 66 रन पर ही सिमट गई। मछंड टीम के खिलाड़ी दिनेश ने सर्वाधिक 3 चौके सहित 17 रन बनाए।
जवाब में उतरी निनावली 7.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान से 67 रन बनाकर जीत हासिल की। निनावली टीम के खिलाड़ी सौरभ ने 2 चौका 1 छक्का सहित 15 रन बनाए। निनावली टीम के खिलाड़ी दीपू ने 8 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दीपू को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी चंबल परिवार से जुड़े रजत जैन के हाथों से प्रदान किया गया।
चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 की इसी कड़ी में अनेठा और ललूपुरा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। अनेठा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में से 9 ओवर में 58 रन पर ही सिमट गई। अनेठा खिलाड़ी विकास ने सर्वाधिक 11 रन बनाए।
जवाब में उतरी ललूपुरा टीम ने 9 ओवर में 8 विकेट के नुकसान से जीत हासिल की। ललूपुरा टीम के खिलाड़ी आशु ने 11 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। आशु को ट्राफी अनीश ओझा के द्वारा दी गई। भिंड और बिहार (इटावा) टीमों के बीच मुकाबला हुआ लेकिन बिहार टीम में एक हारी हुई टीम का खिलाड़ी पकड़ में आने पर नियमानुसार डिसक्वालीफाई करके भिंड टीम को जीत दे दिया गया। चंबल संग्रहालय द्वारा 18 मई से इटावा, जालौन और भिंड जनपद सीमा के बीहड़ों में स्थित चौरेला ग्राउंड पर तेज़ गर्म हवाओं के बीच काफी चहल पहल जारी है। चंबल अंचल के कई जनपदों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के पहले राउंड में 22 टीमों ने हिस्सा लिया।













