गड़ेपान।स्मार्ट हलचल|चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL)द्वारा KKBMS के तत्वावधान में आज से अनुरक्षित विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों हेतु स्वेटर और स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्था द्वारा आज गड़ेपान एवं गड़ेपान की झोपड़ियां के सरकारी विद्यालयों में किए गए वितरण के तहत प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत लगभग 150 बच्चों को स्वेटर एवं बैग प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गड़ेपान के सरपंच श्री हनुमान जी गोचर, श्री शांतिलाल जी मीणा, श्री रमेश्वर जी मीणा, श्री सुरेश चन्द्र जी मीणा, श्री लक्ष्मीनारायण जी मीणा, श्री बुद्धि प्रकाश जी मीणा, विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मैना जैन तथा SDMC सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर CFCL के CSR हेड श्री विकास पी. भोले ने बताया कि संस्था शिक्षा एवं समुदाय विकास के विभिन्न आयामों पर निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि CFCL द्वारा सहयोग प्राप्त सभी विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं एवं आंगनवाड़ियों के बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर तथा विद्यालय आने के लिए स्कूल बैग आगामी दिनों में वितरित किए जाएंगे, जिससे बच्चों की उपस्थिति एवं सीखने की निरंतरता बनी रहे।













