भीलवाड़ा । सुभाषनगर वार्ड संख्या 64 के मलान क्षेत्र में चंबल जल योजना के अंतर्गत पानी की पाइपलाइन डाले जाने के कारण सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जगह-जगह सड़क टूटने से आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। जनता ने प्रशासन, संबंधित पार्षद एवं विधायक से सुभाषनगर वार्ड 64 की सभी टूटी हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त कर पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है ओर कहा कि सड़क मरम्मत में हो रही देरी से आमजन को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।













