Homeभीलवाड़ामंगरोप में चम्बल विभाग की घोर लापरवाही,दो सप्ताह से फूटी पाइपलाइन,हजारों लीटर...

मंगरोप में चम्बल विभाग की घोर लापरवाही,दो सप्ताह से फूटी पाइपलाइन,हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के हमीरगढ़ रोड स्थित नई आबादी क्षेत्र में चम्बल विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है।यहां पिछले करीब दो सप्ताह से पेयजल पाइपलाइन फूटी हुई है,जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है।इस दौरान हजारों लीटर बहुमूल्य पानी सड़क पर बहकर व्यर्थ हो चुका है,लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाइपलाइन फूटने की जानकारी कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दी जा चुकी है,इसके बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया।पानी सड़क पर बहने से जहां कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी हुई है,वहीं आवागमन करने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक ओर जहां गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं,वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही के कारण पीने योग्य पानी यूं ही बर्बाद किया जा रहा है।इससे लोगों में रोष व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और चम्बल विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पाइपलाइन की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए तथा लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए,ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES