सांवर मल शर्मा
आसींद । चंबल परियोजना की लाइन लिकेज होने के कारण सड़कों पर व्यर्थ पानी बह रहा है एवं ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पी डब्ल्यू डी चौराहे पर जगह कीचड़ फेल रहा है जिससे आने-जाने वाले राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । भगवती लाल शर्मा ने बताया कि एक माह से चंबल परियोजना की लाइन लीकेज हो रही है जिससे सड़कों पर पानी व्यर्थ बह रहा है एवं कीचड़ फैल रहा है जिससे व्यापारियों दुकानदारों को भी परेशानी उत्पन्न हो रही है ।