शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलिया कला क्षेत्र में चंबल परियोजना द्वारा पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं करने के कारण गुस्साए क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन दिया फुलिया कला के दलित वर्ग के वार्ड नंबर 5 6 7 8 विगत कहीं वर्षों से पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है। वर्तमान में चंबल परियोजना द्वारा ग्राम में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। चंबल परियोजना के तहत पूरी बस्ती में पाइपलाइन और कनेक्शन होने के बावजूद भी आज दिन तक पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है।बार-बार ग्राम वासियों द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित में निवेदन करने के उपरांत भी पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं हुई है। यहां विभागीय कर्मचारियों की गौर लापरवाही सामने आ रही है। जिसके कारण वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है । और यदि सात दिवस के अंदर पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो वार्ड वासी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ज्ञापन देने में एडवोकेट लालाराम रावण, आजाद रेगर, मोहन रेगर, मनीष रेगर, कुशाल सिंह, बंसीलाल, सत्यनारायण, रैगर कैलाश नगर धनराज रेगर अरविंद रेगर आदि वार्डवासी उपस्थित रहें।