Homeभीलवाड़ाचंबल पाइपलाइन फूटी,हजारों लीटर पानी चढ़ा विभाग की लापरवाही की भेंट

चंबल पाइपलाइन फूटी,हजारों लीटर पानी चढ़ा विभाग की लापरवाही की भेंट

मुकेश खटीक
मंगरोप।हाल ही में चंबल विभाग ने गांव में पानी की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बस स्टैंड से गांव के लिए पाइपलाइन जोड़ी है।ग्रामीणो नें बताया की सीनियर स्कूल के पास गुजर रही पाइप लाइन करीब डेढ़ महीने से थोड़ी सी लीकेज थी जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गई लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई जिससे निरंतर वाहनों की आवाजाही से पाइपलाइन शुक्रवार देर शाम पूरी तरह से फूट गई।पानी की सप्लाई चालू होने के कारण फटी हुई पाइपलाइन से फव्वारे फूट पड़े।जहां हर क्षेत्र के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं वही हजारों लीटर पानी चंबल विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।ग्रामीणों ने जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -