चंबल योजना में नल लगा दिए नही आया पानी, फाइलों में जल सप्लाई चालू
(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/बांकरा/स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत के राजस्व गांव शेरपुरा, भोरन, ओर भीलो का झोपड़ा में चंबल विभाग की लापरवाही देखने को मिली जहा विभाग और ठेकेदार कर्मचारियों ने चंबल योजना से हर घर नल योजना के तहत दर्जनों नल कनेक्शन कर दिए लेकिन विगत कई महीनों से पानी बंद हे कई बार ग्राम पंचायत सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई उप सरपंच एवम पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया की ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलीभगत कर भुगतान उठा लिया फाइलों में जल सप्लाई चालू बता रखी हे लेकिन मौके पर ग्रामीणों को पानी नसीब नही हो रहा हे ग्रामीणों ने बताया की जल्द ही जल सप्लाई चालू नही हुई तो चंबल विभाग के ऑफिस पर धरना दिया जाएगा बारिश नही होने से कुओं एवम बोरवेल के पानी का जल स्तर कम हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत हे ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष जाहिर किया एवम जल सप्लाई चालू करने की मांग की।